कल्पना सोरेन ने ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार की शाम विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में झारखंड विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लीं. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलायी.
विशेष संवाददाता, (रांची).
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार की शाम विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में झारखंड विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लीं. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलायी. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता समेत कई उपस्थित थे. कल्पना सोरेन ने शपथ लेने के बाद सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को बुके देकर आभार जताया. वहीं, मंत्री व विधायकों ने भी कल्पना सोरेन को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कल्पना सोरेन की जीत से पार्टी को मजबूती मिली है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कल्पना सोरेन गठबंधन की मजबूती के लिए लक्ष्मीबाई और सावित्री की भूमिका में है.कम समय है, पर जो जिम्मेवारी मिली है उसे निभायेंगे :
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है . समय कम है, पर जो जिम्मेदारी मिली है, जो काम बचे है उसे पूरा करूंगी. राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए तीन से चार माह बचे हैं. तेजी से काम करना है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने अपार स्नेह और प्यार दिया है. हेमंत सोरेन की सोच को झारखंड के मतदाताओं तक पहुंचाना है.यह सम्मान गांडेय की जनता के नाम :
कल्पना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि ‘यह सम्मान गांडेय विधानसभा की जनता के नाम.’ उन्होंने कहा : विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने का सौभाग्य मिला. झामुमो की सिपाही के रूप में मैं बाबा दिशोम गुरुजी के संघर्ष और हेमंतजी की हिम्मत के साथ अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगी. जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है