कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित व डब्लू कुजूर दिल्ली से गिरफ्तार, छोटू की तलाश अब तक जारी
रियल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी देवी मंडप रोड निवासी डब्लू कुजूर और उसके पुत्र राहुल कुजूर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
रांची: कमल भूषण मर्डर केस का मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. वहीं छोटू कुजूर की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस दिल्ली से रांची ला रही है. पुलिस ने इस दौरान हत्याकांड में शामिल दो अन्य संदिग्ध कांटाटोली निवासी कवि और मुन्नवर को भी गिरफ्तार किया है. उन दोनों से पूछताछ की जा रही है
इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को शाम सुखदेवनगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी ममता कुमारी से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद दोनों अलग-अलग इलाके में छापेमारी के लिए निकल गये.
छापेमारी में शामिल तकनीकी शाखा की टीम और पुलिस पदाधिकारी के अनुसार राहुल व डब्लू कुजूर की तलाश में पहले कोलकाता में छापेमारी की गयी थी. लेकिन, दोनों वहां नहीं मिले थे. उनके मोबाइल का लोकेशन हासिल करने का प्रयास किया गया, लेकिन राहुल का मोबाइल बंद मिला.
बाद में मोबाइल के आइएमइआइ नंबर के आधार पर पुलिस की टीम ने उसके दूसरे मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल की, जिसका लोकेशन दिल्ली में मिला. इसके बाद पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया था. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक एसएसपी या सिटी एसपी ने आधिकारिक रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की थी.
छोटू की तलाश में हो रही है छापेमारी :
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा हो सकता है. इधर, एक टीम डब्लू कुजूर के छोटे भाई छोटू कुजूर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस को हत्या में शामिल कुछ शूटरों की भी जानकारी मिली है. उनकी भी तलाश की जा रही है. घटना के बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने भी रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद से आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी और तेज कर दी थी.
Posted By: Sameer Oraon