Ranchi Crime News : कमलेश व विक्की ने जमीन पर किया कब्जा, जाने पर बाउंसर से पिटवाता है
Ranchi Crime News : इडी की टीम बुधवार को जांच के लिए कांके अंचल पहुंची. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने कमलेश कुमार और विक्की जायसवाल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया.
रांची/ कांके. इडी की टीम बुधवार को जांच के लिए कांके अंचल पहुंची. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने कमलेश कुमार और विक्की जायसवाल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. ग्रामीण महिला बबीता देवी ने कहा कि हम लोगों की जमीन पर कब्जा हो रहा है. हम लोग वहां वर्षों से खेती कर रहे थे. धान लगा रहे थे. अब कहता है कि जमीन हम लोगों की नहीं है. जमीन पर जाते हैं, तो बाउंसर से पिटवाता है.जानकारी के अनुसार, चामा गांव में बुधवार को लगभग 11.30 बजे इडी की टीम पहुंची. वहां के आदिवासी रैयतों की जमीन के मामले को समझा. इडी की टीम चामा मौजा के ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी. कांके अंचल कार्यालय में टीम ने दस्तावेजों की जांच की. चामा और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी बात टीम के समक्ष रखी.
आदिवासियों की जमीन पर बनी चहारदीवारी देखी
बाद में इडी की टीम और कांके सीओ जय कुमार राम ने कमलेश कुमार व ऋषि रंजन उर्फ विक्की जायसवाल द्वारा आदिवासियों की जमीन पर की गयी चहारदीवारी देखी. उसके बाद इडी की टीम ने कांके अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ से संबंधित जमीनों के कागजात प्रस्तुत करने को कहा. सीओ से जमीन संबधी पूछताछ भी की. इधर ग्रामीणों के द्वारा दिये कागजात का इडी की टीम ने अंचल में मौजूद रिकॉर्ड से मिलान कराया. कागजात के खतियान और पंजी-2 की जांच की.
आदिवासी रैयतों की 250 एकड़ जमीन पर कब्जा
इस संबध में ग्रामीण परनू उरांव ने बताया कि चामा, बुकरु व नगड़ी के आदिवासी रैयतों की लगभग 250 एकड़ भूइंहरी, पहनई, खतियानी जमीन पर कमलेश व विक्की जायसवाल ने कुछ पैसा देकर कब्जा कर लिया है. एग्रीमेंट के नाम पर कुछ पैसा दिया है और उसकी चहारदीवारी करा दी है. जाने पर जमीन पर चढ़ने नहीं दिया जाता है. इस मामले की जानकारी सीओ, डीसी, भू राजस्व विभाग और ईडी को दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है