प्रमुख संवाददाता, रांची़ कांके सीओ जय कुमार फर्जी दस्तावेजों से जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार कमलेश कुमार के लिए झारभूमि के पोर्टल से पुराना रिकाॅर्ड मिटाते थे. उनके सहयोग से ही कमलेश ने फर्जी कागज के जरिये नन सेलेबल जमीन बेची. जमीन पर कब्जा करने के लिए नकली कागजात बनाये. जमीन के ऑनलाइन रिकाॅर्ड के साथ छेड़छाड़ की. सरकारी दस्तावेजों में भी गड़बड़ी की. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम पर मौजा खटंगा, मौजा नगड़ी, मौजा चामा, मौजा बुकरू और मौजा पतरातू में कमलेश कुमार को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड मेें छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किया है. कहा है कि सीओ जय कुमार राम द्वारा 21 जून 2024 को झारभूमि के ऑनलाइन रिकाॅर्ड में छेड़छाड़ की गयी. सीओ ने कमलेश कुमार द्वारा जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बेची गयी जमीन के असली दस्तावेजों से संबंधित ऑनलाइन रिकॉर्ड मिटाये. साथ ही जमीन की फर्जी जमाबंदी कायम करने में सहायता पहुंचायी. इडी ने अदालत को जय कुमार राम द्वारा मिटाये हुए 16 और छेड़छाड़ की गयी जमीन के चार दस्तावेज सौंपे है. बताया है कि झारभूमि के ऑनलाइन रिकाॅर्ड में छेड़छाड़ करने के लिए प्रयोग किया गया यूजर आइडी कांके सीओ जयकुमार राम का ही है. कांके अंचल के खाता संख्या 42 के कई प्लॉटों के रिकॉर्ड में की गयी है गड़बड़ी : इडी ने जयकुमार राम पर कांके अंचल के खाता संख्या 42 में प्लॉट संख्या 1045, 1046, 1047, 1048, 1197, 1198, 1199, 1201, 1202, 1204, 1205, 1206, 1207, 1208, 1209, 1210, 1211, 1212, 1213, 1219, 1220, 1222, 1223, 1224, 1225, 1226, 1227, 1228, 1229 व 1230 के रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. कहा है कि कांके सीओ ने झारभूमि में ओम शंकर प्रसाद, पिता स्व राधे लाल प्रसाद के नाम से कायम जमाबंदी दो दिसंबर 2021 को सुबह 10.54 बजे मिटा दी. फिर उसी दिन 2.54 बजे महावीर साहू, पिता भवानी शंकर साहू के नाम से फर्जी जमाबंदी कायम कर दी. बाद में भवानी शंकर साहू का नाम सुधारते हुए उसे भवानी शंकर साहू उर्फ गोविंद साहू भी किया. फिर 21 जून 2024 को पूरा रिकाॅर्ड डिलिट कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है