जलकुंभी के कारण रांची के कांके डैम का पानी हो गया हरा, आ रही है बदबू

विशेषज्ञों की मानें, तो साफ पानी में जलकुंभी नहीं उगती है. पानी जब खराब होने लगता है, तभी उसमें जलकुंभी उगने लगती है. ऐसे में डैम से सिर्फ जलकुंभी हटा देने से यह पूरी तरह से साफ नहीं होगा.