रांची का कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम होगा अतिक्रमण मुक्त, उपायुक्त ने दिया ये निर्देश

रांची : रांची के कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जायेगा. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने हफ्तेभर में इन डैमों का सीमांकन करने का निर्देश दिया है. आज गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपायुक्त ने निर्देश पर डैमों के सीमांकन को लेकर टीम का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 3:01 PM

रांची : रांची के कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जायेगा. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने हफ्तेभर में इन डैमों का सीमांकन करने का निर्देश दिया है. आज गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपायुक्त ने निर्देश पर डैमों के सीमांकन को लेकर टीम का गठन किया गया है.

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची के कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम का सीमांकन किया जायेगा. उन्होंने हफ्तेभर में इन डैमों का सीमांकन करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर इन डैमों के सीमांकन को लेकर टीम का गठन किया गया है. उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम का एलए प्लान और लैंड डिटेल एनजीडीआरएस पर अपलोड कराने का भी निर्देश दिया.

Also Read: बीएसएल कर्मी के घर 10 लाख की चोरी, एसआईटी करेगी जांच

रांची के हटिया, कांके और गेतलसूद डैम के सीमांकन के लिए उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन रहेंगे. सीमांकन के बाद फेंसिंग का कार्य किया जायेगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके. संबंधित अंचलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, पीएचइडी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह निर्देश दिया.

Also Read: New Year 2021 : झारखंड में पिकनिक मनाने जा रहे हैं, हो जाएं सावधान, जमशेदपुर में पिकनिक मनाने गये 40 लोग जमानत पर हुए रिहा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version