कांके पुलिस ने गोली चलाने के दो आरोपियों को जेल भेजा

कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में रविवार को हुए बकाया विवाद मामले में कांके पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी राजा साव व डेविड सांगा को सोमवार जेल भेज दिया. वहीं नगड़ी गांव के लोगों द्वारा पुलिस पर हमला व मारपीट के आरोप में कांके पुलिस ने 16 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 12:55 AM

रांची : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में रविवार को हुए बकाया विवाद मामले में कांके पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी राजा साव व डेविड सांगा को सोमवार जेल भेज दिया. वहीं नगड़ी गांव के लोगों द्वारा पुलिस पर हमला व मारपीट के आरोप में कांके पुलिस ने 16 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. कांके थाना में इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के बयान पर पुलिस पर हमला करने वालों पर और दूसरी प्राथमिकी पान दुकानदार शमशाद अंसारी उर्फ गुड्डू की पत्नी के बयान पर उसके पति पर जानलेवा हमला करने वालों पर दर्ज करायी गयी है.

गुड्डू की पत्नी ने नगड़ी निवासी सद्दाम अंसारी, कांके रोड के चंदवे निवासी बबलू खान उर्फ एनामुल हक, गांधीनगर निवासी राजा साव, खूंटी निवासी डेविड सांगा, अमित व आजाद अंसारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि रविवार को पान दुकानदार गुड्डू ने जमीन कारोबारी सद्दाम से बकाया पांच हजार रुपये का तकादा किया था. उसी बात को लेकर गुड्डू व भोला पर सद्दाम, राजा व डेविड ने गोली चलायी थी. उसके बाद उग्र ग्रामीणों ने राजा व डेविड की पिटाई कर दी थी. बीच-बचाव में कांके थाना प्रभारी को भी चोट लगी थी. थाना प्रभारी राजा व डेविड को नहीं बचाते, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. इधर, पुलिस नगड़ी गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गांव में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं है. घटना के बाद से सभी आरोपी व गांव के पुरुष फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version