12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में फ्लाईओवर निर्माण के कारण कांटाटोली चौक पर की गई बैरिकेडिंग, 10-12 दिनों तक लोगों को होगी परेशानी

राजधानी रांची में फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इन दिनों कांटाटोली चौक पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फ्लाईओवर का कार्य पूरा होने के बाद पहले की तरह ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो जायेगी.

Kantatoli Flyover: फ्लाईओवर निर्माण के कारण इन दिनों कांटाटोली चौक पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इस कारण वाहन पहले की तरह नामकुम या फिर कोकर से डंगराटोली व लालपुर की ओर सीधे नहीं जा पा रहे हैं. कांटाटोली चौक पहुंचने के बाद वाहनों को करीब 60 मीटर आगे (खादगढ़ा बस स्टैंड मोड़ से पहले) से घूम कर वापस कांटाटोली चौक आकर डंगराटोली की ओर जाना पड़ रहा है. इस वजह से जाम भी लग रहा है. साथ ही कांटाटोली से बहू बाजार की ओर जानेवाले वाहनों को भी परेशानी हो रही है. यह स्थिति अगले 10-12 दिनों तक बनी रहेगी. कांटाटोली चौक के पास फ्लाईओवर का कार्य पूरा होने के बाद पहले की तरह ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो जायेगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां छह अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.

बूटी मोड़ से जुमार पुल तक लगता है जाम

विकास से बूटी मोड़ की ओर सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है. इस बीच जगह-जगह पुराने ब्रेकर भी मौजूद हैं. इस वजह से वाहन रुक-रुक कर चलते हैं. वहीं, रांची के बूटी मोड़ से जुमार पुल तक वाहनों के गलत तरीके से रोकने के कारण जाम लगता है. लेकिन, इस रूट पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है.

बूटी मोड़ पर बसों और ऑटो की मनमानी

इधर, बूटी मोड़ पर बसों व ऑटो चालकों की मनमानी जारी है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. परमिट में बूटी मोड़ पर बसों का ठहराव स्थल निर्धारित नहीं है. बावजूद इसके बसों का ठहराव होता है. इस वजह से जाम लगता है और अन्य वाहनों को परेशानी होती है. बूटी मोड़ पर स्टेट बैंक के समीप भी ऑटो का अवैध पड़ाव है. बूटी मोड़ पर एक दारोगा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम मौजूद रहती है, लेकिन ऑटो चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हालांकि, अधिकारी दावा जरूर करते हैं कि वाहनों का अवैध पड़ाव समाप्त कर दिया जायेगा.

कांटाटोली में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए क्यूआरटी को भी लगाया जायेगा. वहीं, बूटी मोड़ के पास अवैध रूप से बने बस व ऑटो पड़ाव पर भी कार्रवाई की जायेगी.

राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी

Also Read: PHOTOS: पुल-एक्सप्रेस-वे की ये 10 परियोजनाएं बदल देंगी झारखंड की तस्वीर, स्मार्ट हो जाएगी अपनी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें