17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन आज करेंगे कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन, इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटा टोली फ्लाईओवर के साथ-साथ कुल 3264 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्थानों पर बननेवाले फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन करेंगे. जुडको की ओर से करीब 224.94 करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कराया गया है. इसकी कुल लंबाई 2240 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है. यह राजधानी रांची का पहला फ्लाइओवर है. इस पर आवागमन शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इस पर शानदार लाइटिंग की गयी है. डिवाइडर पर पौधे लगाये गये हैं.

792.10 करोड़ की कुल चार योजनाओं का होगा उदघाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके साथ ही कुल 3264 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्थानों पर बननेवाले फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें 792.10 करोड़ की कुल चार योजनाओं का उदघाटन और 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, इन दो कानूनों को कर दी रद्द करने की मांग

इन योजनाओं का होगा उदघाटन

  • कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग आठ लेन रोड 461.90 करोड़
  • अनगड़ा हाहे-राहे पथ चौड़ीकरण 57.95 करोड़
  • बिरसा चौक से-धुर्वा चक्कर रोड का फोर लेन व सुंदरीकरण 47.33 करोड़

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

  • सहजानंद चौक से जज कॉलोनी तक फोर लेन हरमू एलिवेटेड रोड 430.75 करोड़
  • धनबाद में मटकुरिया फ्लाइओवर का निर्माण 256.17 करोड़
  • गोला-मुरी पथ फोर लेन योजना 333.17 करोड़
  • सिरमटोली व कांटाटोली फ्लाइओवर का कनेक्टिंग फ्लाई ओवर 213.35 करोड़
  • भुईयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी पथ में स्वर्णरेखा नदी पर फोर लेन पुल 77.77 करोड़
  • राजधानी सहित अन्य जगहों के 19 पथों व आरओबी का निर्माण 713.49 करोड़

Also Read: PHOTOS: ऐसा है कांटाटोली को जाम से निजात दिलाने वाला फ्लाईओवर, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें