12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन 4 अक्टूबर को, CM हेमंत सोरेन 2500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रांची के ट्रांसपोर्ट नगर का फेज-1 और कांटाटोली फ्लाइओवर लगभग तैयार है. उद्घाटन के बाद दोनों जगहों को चलायमान कर दिया जायेगा.

रांची : झारखंड सरकार तीन और चार अक्तूबर को राजधानी को दो तोहफे देगी. मुख्यमंत्री तीन अक्तूबर को कांके के सुकुरहुटू में तैयार ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 और चार अक्तूबर को कांटाटोली फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे. तीन अक्तूबर को ही मुख्यमंत्री सुकुरहुटू के आइटीबीपी कैंप के पास आयोजित समारोह में टांसपोर्ट नगर के फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे.

ट्रांसपोर्ट नगर का फेज-1 और कांटाटोली फ्लाइओवर बनकर तैयार

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर का फेज-1 और कांटाटोली फ्लाइओवर (Kanta toli flyover) लगभग तैयार हैं. उद्घाटन के बाद दोनों जगहों को चलायमान कर दिया जायेगा. कांटाटोली फ्लाइओवर में रैंप का निर्माण बाद में किया जायेगा. फ्लाइओवर पर खादगढ़ा बस स्टैंड के पास नामकुम की ओर जाने के लिए और उसके सामने पेट्रोल पंप के पास लालपुर जाने के लिए रैंप का निर्माण किया जाना शेष है.

2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पथ निर्माण विभाग की करीब 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. चार अक्तूबर को इन परियोजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन का कार्यक्रम है. राजधानी के लिए हरमू (सहजानंद चौक से जज कॉलोनी) फ्लाइओवर, बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर और धनबाद के मटकुरिया फ्लाइओवर का शिलान्यास किया जायेगा. हरमू फ्लाइओवर का अभी टेंडर निकला हुआ है. इसे फाइनल करना है. वहीं, कनेक्टिंग फ्लाइओवर का टेंडर लगभग फाइनल हो गया है. मटकुरिया फ्लाइओवर का निर्माण वहां के लोगों की मांग पर की जा रही है.

इन महत्वपूर्ण सड़कों का भी होगा शिलान्यास

  • डीएवी पुंदाग से लेकर डीएवी हेहल तक फोरलेन की सड़क
  • खेलगांव से लेकर दुर्गा सोरेन चौक तक की सड़क
  • पंडरा से लेकर कांके रोड तक की फोरलेन सड़क
  • कटहल मोड़ से लेकर अरगोड़ा तक की सड़क

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर 83,300 करोड़ की देंगे सौगात, रांची में No Drone Zone घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें