रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर 30 सितंबर से चालू किया जा सकता है. इस संबंध में नगर विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने जुडको को निर्देश दिया है. जुडको को कांटाटोली फ्लाइओवर को सितंबर महीने के अंत तक मोटरेबल (वाहनों के चलने योग्य) करने के लिए कहा गया है. फ्लाइओवर में रैंप और लाइट का काम इसके बाद भी जारी रहेगा.
बताते चलें कि खादगढ़ा बस स्टैंड के पास कांटाटोली फ्लाइओवर में आमने-सामने दो रैंप का निर्माण किया जाना है. रैंप निर्माण का काम सितंबर तक पूरा नहीं होगा. जुडको महीने के अंत तक बिना रैंप के ही फ्लाइओवर का उद्घाटन कराने की तैयारी कर रहा है. उद्घाटन के बाद रैंप पूरा किया जायेगा. साथ ही फ्लाइओवर पर लाइट लगाने जैसे फिनिशिंग कार्य भी बाद में होता रहेगा.ट्रांसपोर्ट नगर में अब 690 बेड की डोरमेट्री बनेगी
कांके के सुकुरहुटू में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर योजना को राज्य सरकार ने अवधि विस्तार दे दिया है. हैदराबाद की एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 30 सितंबर तक ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण पूरा करने के दिये गये लक्ष्य को बढ़ा कर अप्रैल 2025 कर दिया गया है. साथ ही वहां बनायी जा रही डोरमेट्री को भी विस्तार देने का फैसला किया गया है. पूर्व में ड्राइवर और खलासी की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में 180 बेड की डोरमेट्री के निर्माण की योजना थी, जिसे अब बढ़ाकर 690 बेड का कर दिया गया है. ज्ञात हो कि 113.24 करोड़ रुपये में कांके स्थित सुकुरहुटू में 40.68 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हो रहा है. इसके लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण लगभग 94 प्रतिशत पूरा हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है