रांची. नगर विकास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने मंत्री हफीजुल हसन को बताया कि जुडको की 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी परियोजनाओं को जनता के हवाले करने की तैयारी अंतिम चरण में है. अगस्त के अंत तक कांटाटोली फ्लाइओवर, रवींद्र भवन और ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन कर लोगों के सुपुर्द कर दिया जायेगा. मंत्री मंगलवार को जुडको द्वारा क्रियान्वित करायी जा रहीं योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शहरी विकास से संबंधित परियोजनाओं में ढिलाई और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. काम में कोताही करने वाले संवेदक व एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
योजना में विलंब बेईमानी, एजेंसियां काम में तेजी लायें
मंत्री हसन ने कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने में नगर विकास विभाग व जुडको एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में योजनाओं के पूरा होने में देरी बेइमानी है. एजेंसियां काम में तेजी लायें. जमीन के अधिग्रहण, दूसरे विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने या कोई अन्य अड़चन आ रही हो तो तत्काल विभाग को सूचित करें. समस्या हर हाल में दूर की जायेगी. मंत्री ने कहा कि शहरों के विकास व आमजन को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. राज्य सरकार जुडको व नगर निकायों के लिए कई नयी परियोजनाएं लाने की तैयारी में है. विभाग के अधिकारी कार्य में सहयोग करें.
निकायों के सफाई कार्यों की करें मॉनिटरिंग
मंत्री ने नगर विकास सचिव को बरसात के मौसम के मद्देनजर नगर निकायों द्वारा किये जाने वाले सफाई कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निकायों के सफाई कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें. शहरों में होने वाले जल जमाव का स्थायी समाधान किया जाये. जल-जमाव रोकने के लिए योजना बना कर काम करें. बैठक में सूडा के निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येंद्र कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, पीडीए अरविंद कुमार मिश्र व पीडीएफ अमित चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है