रांची का कांटाटोली फ्लाइओवर सर्विस लेन कीचड़ में तब्दील, हर दिन बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल

कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी जुडको इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. शांतिनगर से बहू बाजार की ओर जाने वाले रोड में सर्विस लेन मंगल टावर तक कुछ ठीक है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2023 8:50 AM

कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सर्विस लेन का निर्माण किया गया है. लेकिन, कई जगहों पर सर्विस लेन अधूरा है. इस कारण बारिश के बाद यहां सड़कें पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं. शांतिनगर से बहू बाजार तक सर्विस लेन (दोनों ओर) पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण हर दिन दोपहिया वाहन सवार गिर कर घायल हो रहे हैं. वहीं, हिचकोले के कारण एंबुलेंस में सवार मरीजों को भी परेशानी हो रही है.

इधर, कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी जुडको इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. शांतिनगर से बहू बाजार की ओर जाने वाले रोड में सर्विस लेन मंगल टावर तक कुछ ठीक है. कुछ जगहों पर कालीकरण किया गया है. वहीं, कुछ जगहों पर रोड में केवल गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. मंगल टावर के पास से कांटाटोली चौक तक सर्विस लेन में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये हैं. बारिश के बाद उन गड्ढों में पानी भर जाता है और दोपहिया वाहन सवार गड्ढों से बचने के क्रम गिर कर चोटिल हो रहे हैं.

बाइक सवारों के कपड़े और जूते हो रहे खराब

कांटाटोली से स्टेशन जाने वाले मार्ग में खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से बहू बाजार तक सर्विस लेन में कीचड़ भर गया है. इस कारण वाहन चालकों को काफी संभल कर चलना पड़ रहा है. कीचड़ से गाड़ियां भी बदरंग हो रही हैं. वहीं, बाइक व स्कूटी सवारों के जूते व कपड़े खराब हो रहे हैं. बहू बाजार से कांटाटोली की ओर आने वाले सर्विस लेन का भी यही हाल है.

Next Article

Exit mobile version