Ranchi news : कांटाटोली से सिरमटोली के बीच टू लेन का होगा कनेक्टिंग फ्लाइओवर

1.25 किमी होगी कनेक्टिंग फ्लाइओवर की लंबाई. कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण कांटाटोली फ्लाइओवर व निर्माणाधीन सिरमटोली फ्लाइओवर को प्रभावित नहीं करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:09 AM

रांची. पथ निर्माण विभाग ने कांटाटोली-सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर का डिजाइन फाइनल कर काम शुरू कर दिया है. कनेक्टिंग फ्लाइओवर की लंबाई 1.25 किमी होगी. यह टू लेन रोड के रूप में कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाइओवर से मिल जायेगा. कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण कांटाटोली फ्लाइओवर व निर्माणाधीन सिरमटोली फ्लाइओवर को प्रभावित नहीं करेगा. दोनों फ्लाइओवर के मौजूदा रैंप से मिले बिना उनको आपस में जोड़ देगा. कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाइओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए बनाया गया रैंप यथावत काम करता रहेगा. कांटाटोली फ्लाइओवर से रैंप से उतरे बिना सिरमटोली फ्लाइओवर पर पहुंचने के लिए लोगों को अपना लेन बदलना होगा. लेन बदल कर लोग कनेक्टिंग फ्लाइओवर पर पहुंच जायेंगे. कनेक्टिंग फ्लाइओवर की नींव सिरमटोली चौक के पास रखी जायेगी.

2.5 किमी बन गया रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की गति अपेक्षाकृत धीमी है. 3.76 किमी लंबाई वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग 2.5 किमी तक पूरा कर लिया गया है. एलिवेटेड कॉरिडोर पर सड़क ढाल ली गयी है. एलिवेटेड रोड का शेष हिस्सा निर्माणाधीन है. इटकी रोड की ओर एलिवेटेड रोड का काम पिलर से आगे नहीं बढ़ सका है. उल्लेखनीय है कि एनएचएआइ ने केंद्र सरकार को एलिवेटेड रोड पूरा करने में लगने वाला संभावित समय अगले वर्ष फरवरी-मार्च तक बताया है. इधर, फ्लाइओवर निर्माण और भारी यातायात की वजह से सर्विस लेन जर्जर हो चुका है. पूरी सड़क धूल से भर गयी है. इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

सिरमटोली फ्लाइओवर : चल रहा केबल स्टे ब्रिज का निर्माण

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. फ्लाइओवर का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है. रेलवे क्रॉसिंग से पार करने के लिए केबल स्टे ब्रिज का निर्माण भी शुरू हो गया है. निवारणपुर की ओर से केबल स्टे ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. रेलवे से ब्लॉकेज लेकर पटेल चौक से भी केबल स्टे ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग निर्धारित समय से पूर्व अगले साल मार्च-अप्रैल तक सिरमटोली फ्लाइओवर को पूरा करने का दावा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version