17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की एक ऐसी पंचायत जहां के हर घर में बिजली-पानी उपलब्ध, मिला उत्कृष्ट पंचायत का पुरस्कार

गिरिडीह की कपिलो पंचायत को नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार दिया गया है. सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय पंचायत राज मंत्री ने पंचायत की मुखिया को सम्मानित किया.

Jharkhand News: गिरिडीह जिले की कपिलो पंचायत को नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन ग्राम पंचायतों को दिया गया है. केंद्रीय पंचायत राज मंत्री द्वारा यह पुरस्कार पंचायत के मुखिया को दिया गया. मालूम हो कि पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर साल विकास योजनाओं के समग्र कार्यान्वयन एवं स्थानीय स्वशासन में पंचायती राज संस्थानों के कार्य निष्पादन को बेहतर कार्य करने वाले पंचायती राज संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाता है. विभिन्न पुरस्कार की श्रेणियों में से कपिलो ग्राम पंचायत द्वारा नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य किया है.

राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को किया जा रहा सशक्त

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने की कड़ी अब मजबूत हो रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. सरकार के प्रयास का प्रतिफल है कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को गिरिडीह स्थित कपिलो ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार दिया गया.

बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत कपिलो गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में स्थित है. कपिलो पंचायत का गठन चार गांवों को मिलाकर हुआ है. इसमें कपिलो, पंडाना कला, राजमनिया और चानो गांव है. ग्राम पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मूल्यांकन वर्ष में 96 पक्का आवास का निर्माण किया. पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित है. साथ ही पंचायत सचिवालय में ही पंचायत का अपना सिस्टम सेटअप संचालित है. पंचायत में आकर्षक पंचायत भवन के साथ -साथ आकर्षक आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, प्रज्ञा केंद्र एवं ज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है. पंचायत भवन और विद्यालय में छात्र -छात्राओं के लिए अलग -अलग शौचालय का, आंगनबाड़ी केंद्रों में क्रियात्मक स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. कपिलो में पुस्तकालय, सामुदायिक केंद्र, सात आंगनबाड़ी केंद्र और खेल का मैदान भी उपलब्ध है. कपिलो को सतत विकास लक्ष्य के सभी विषयों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार मिला है. कपिलो को सतत विकास लक्ष्य के सभी विषयों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार मिला है. सिर्फ बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर के लिए नहीं.

Also Read: अच्छी खबर : गिरिडीह की कपिलो पंचायत पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, पर्दे पर दिखेंगी ग्राम प्रधान इंदु देवी

हर घर बिजली और पेयजल

कपिलो के हर घर बिजली की व्यवस्था है, जो घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटा बिजली उपलब्ध रहती है. हर घर में नल से शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध है तथा जल भंडारण सुविधा के लिए स्टोरेज टैंक भी है. पंचायत का अपना एंबुलेंस भी उपलब्ध है, जिसमें ऑक्सीजन सहित सभी सुविधा उपलब्ध है. ग्राम पंचायत को बुनियादी ढांचा में और भी बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की योजना है. सभी कच्चे आवास को पक्के आवास में बदलने की कोशिश की जा रही है.

आदर्श पंचायत है कपिलो

बता दें कि कपिलो पंचायत की महिला मुखिया (अब प्रधान कहा जाता है) इंदु देवी अपनी पंचायत को आदर्श बनाने में कामयाब रही है. इस पंचायत के बेहतर कार्य को लेकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना. इस पंचायत की महिला मुखिया इंदु देवी चार बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी है.

हर गांव को समृद्ध बनाने की कोशिश : निशा उरांव

इस संबंध में पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने कहा कि पंचायतों में बुनियादी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ इनोवेशन की भी जरूरत है. नवाचार विकास को गति प्रदान करता है. इस प्रकार की नीति संस्कृति और श्रेष्ठ प्रथाओं को प्रोत्साहन देना होगा और इन्हें अन्य गांवों में भी अपनाना होगा, ताकि हर गांव समृद्ध बनें.

Also Read: झारखंड : गर्मी को देखते हुए जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में बदला समय, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें