मुरी में करम पूर्व संध्या समारोह, थिरके लोग

रेलवे आदिवासी परिवार की ओर से रेलवे इंस्टीट्यूट, मुरी में रविवार को करम पूर्व संध्या समारोह-2024 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:23 PM

सिल्ली. रेलवे आदिवासी परिवार की ओर से रेलवे इंस्टीट्यूट, मुरी में रविवार को करम पूर्व संध्या समारोह-2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रेलवे के एसीएमओ डॉ जे कच्छप, उर्सुलाइन स्कूल की प्रिंसिपल, कैथोलिक चर्च के फादर, महासचिव आर खेस आदि ने दीप जलाकर किया. यहां उर्सुलाईन स्कूल की बच्चियों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया. लोहरदगा से आये नमिता उरांव, बंदे उरांव एवं स्थानीय कलाकारों ने भी पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति की. इस पर लोग खूब थिरके. समारोह में महासचिव आर खेस ने कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारी पहचान है. अपनी संस्कृति को बनाये रखने की जरूरत है. रेलवे आदिवासी परिवार की ओर से अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आदिवासी रेलवे परिवार के अध्यक्ष राजू कोया, प्रकाश उरांव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version