बेल्ट सेरेमनी में 43 वर्षीय रंथु उरांव को मिला ब्राउन बेल्ट

बेल्ट सेरेमनी में 43 वर्षीय रंथु उरांव को मिला ब्राउन बेल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:06 PM

रांची. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में बहू बाजार स्थित इमा कराटे स्टूडियो में शुक्रवार को बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में कराटेकारों के बीच व्हाइट से ब्राउन बेल्ट बांटे गये. कराटेकारों में शामिल 43 वर्षीय रंथु उरांव को ब्राउन बेल्ट प्रदान किया गया. इन्होंने 41 वर्ष की उम्र से कराटे का प्रशिक्षण शुरू किया था. वहीं सबसे जूनियर वर्ग में 10 वर्ष के शिवांश रूद्र ने ब्लू बेल्ट प्राप्त किया. इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कराटेकारों के बीच बेल्ट व प्रमाण पत्र बांटे.

झारखंड जूनियर सेपकटकरॉ टीम का चयन ट्रायल एक को

रांची. जयपाल सिंह स्टेडियम में झारखंड सब जूनियर बालक-बालिका सेपकटकरॉ टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से किया जायेगा. इस ट्रायल में झारखंड के विभिन्न जिलों के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेंगे. ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी नेशनल सब जूनियर सेपकटकरॉ प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव उदय साहू ने बताया कि यह चयन ट्रायल अमरेंद्र दत्त द्विवेदी की देखरेख में आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version