रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को यूनियन क्लब कराटे सेंटर में एकदिवसीय कराटे ट्रेनिंग और कलर बेल्ट्स ग्रेडेशन का आयोजन हुआ. इसमें 35 कराटेकारों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ इंस्ट्क्टर हांसी मानस सिन्हा ने तकनीको और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों की जानकारी दी. बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले को हांशी मानस सिन्हा ,यूनियन क्लब के सचिव सेतांक सेन व राम प्रसाद चटर्जी ने मेडल दे कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले कराटेकारों में तनीषा राठौर, समृद्धि राज लक्ष्मी, अर्णव चौधरी और मानसी वर्मा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है