Karate: कराटे के पदक विजेता खिलाड़ियों का रांची पहुंचने पर स्वागत
कराटे चैंपियनशिप में खेल रही इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी की खिलाड़ी अश्विनी खलखो, साक्षी ओझा व अभिजीत बनर्जी का शानदार प्रदर्शन रहा.
रांची. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न फेडरेशन कप, प्रीमियर लीग और यूथ लीग ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में खेल रही इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी की खिलाड़ी अश्विनी खलखो, साक्षी ओझा व अभिजीत बनर्जी का शानदार प्रदर्शन रहा. इन्होंने अपने इवेंट में कांस्य पदक जीता. मंगलवार को तीनों खिलाड़ियों के रांची पहुंचने पर फूल और मालाओं क साथ स्वागत किया गया. कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के ट्राइबल एंड माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन शिहान सुनील किस्पोट्टा ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है