यूनियन क्लब कराटे सेंटर में कुमिते सेमिनार
18 और 19 मई को रातू रोड के हनुमान बख्स पोद्दार भवन परिसर में चैंपियनशिप होगी.
रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में होनेवाली शोकफ जिला कराटे चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो गयी है. 18 और 19 मई को रातू रोड के हनुमान बख्स पोद्दार भवन परिसर में चैंपियनशिप होगी. शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक और मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित चैंपियनशिप में रांची जिला शोकफ के कराटेकार हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप में भाग लेनेवाले कराटेकारों के लिए यूनियन क्लब में गुरुवार को विशेष कुमिते सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के बाद यूनियन क्लब कराटे सेंटर के चयनित कराटेकारों में तविशी वर्मा, रिजांश राज वर्मा, कृष भल्ला, दक्ष जैन, प्राप्ति प्रियंवदा रॉय, शियोक सार्थक, शुभ सृजन, कनवीर सेन, जार्विक जाजू, विधि सिंह, आयन प्रसाद, अर्णव प्रसाद, अर्णव चौधरी, निखिल आनंद राज शामिल हैं.
यूनियन क्लब कराटे सेंटर के कराटे ट्रेनर सेंसाई नंद किशोर महतो ने बताया कि इस सेंटर के कराटेकार काफी मेहनत कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है