कराटे समर कैंप का समापन, 50 बच्चों को मिला प्रशिक्षण

कराटे समर कैंप का समापन, 50 बच्चों को मिला प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:27 PM

रांची. इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स एवं वाइएमसीए के संयुक्त तत्वाववधान में आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क कराटे समर कैंप का रविवार को समापन वाइएमसीए क्लब में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाइएमसीए के महासचिव चोनहस कुजूर थे. यह समर कैंप वाइएमसीए सिटी ब्रांच, बहु बाजार एव धुर्वा में दो सत्र में आयोजित की गयी थी. जो सुबह छह बजे से आठ बजे तक और शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक चली. इस समर कैंप में लगभग 50 नये बच्चे शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा के तकनीक सिखाये गये. जिसमें चार वर्ष से लेकर सीनियर वर्ग तक के बालक व बालिका शामिल हुए. समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज बागे, आशीष टोपनो, सौरभ मुर्मू, विमल आनंद नाग, कमल किशोर कच्छप सहित अन्य मौजूद थे.

इस्मा की बैठक में नये पदाधिकारियों का चयन

वहीं वाइएमसीए कांटाटोली में इस्मा के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान विमल आनंद नाग की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रशिक्षकों एवं जूनियर प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें इस्मा रांची जिला के पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें संरक्षक के रूप में चोनहस कुजूर, अध्यक्ष विमल आनंद नाग, उपाध्यक्ष संदाइ शेखर कुमार, साजिद खान, सुष्मिता प्रियंका, सुरेश उरांव, महसचिव लालचंद लोहार, सचिव गुमान गाड़ी, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार व मीडिया प्रभारी लालचंद लोहार व सहायक प्रभारी राहुल सिंह बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version