Karate: कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का आयोजन
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को संत चार्ल्स स्कूल कराटे सेंटर हेसाग में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का आयोजन किया गया़
रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को संत चार्ल्स स्कूल कराटे सेंटर हेसाग में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का आयोजन किया गया़ शोकफ के मुख्य कराटे प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा द्वारा कराटेकारों को स्पोर्ट्स कराटे व वर्ल्ड कराटे के नियमों के तहत प्वाइंट सिस्टम के बारे में और सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया़ वहीं बेल्ट ग्रेडेशन में 35 कराटेकार सफल घोषित किये गये. सारिका टोप्पो, जोसेफ लकड़ा, प्रकाश अरोड़ा को बेस्ट कराटेकार चुना गया. इन्हें हांसी मानस सिन्हा द्वारा मेडल प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है