Kariya Munda Health: रांची-लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा (88 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पूर्व सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने जानकारी दी है कि वे लगातार मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर के संपर्क में हैं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.
तीन दिन पहले खराब हुआ था स्वास्थ्य
तीन दिन पहले कड़िया मुंडा की तबीयत खराब हुई थी. खूंटी के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने उनके घर जाकर स्वास्थ्य जांच की थी. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को रांची रेफर किया गया. जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कौन हैं कड़िया मुंडा?
कड़िया मुंडा झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे हैं. वह पद्मभूषण से सम्मानित हैं. सबसे अधिक 12 लोकसभा चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड इनके नाम है. खूंटी लोकसभा सीट वर्ष 1967 में अस्तित्व में आया. 1971 में पहली बार कड़िया मुंडा ने चुनाव लड़ा. 2014 में उन्होंने अंतिम लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने आठ लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की. चार लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1977 के चुनाव में उन्हें पहली बार जीत मिली थी और संसद पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में 24 फरवरी से 27 मार्च तक बजट सत्र, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने नौ प्रस्तावों पर लगायी मुहर