रांची : रांची विश्वविद्यालय का जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केंद्र करम पर्व की तैयारी मेें जुट गया है़ छह सितंबर को कार्यक्रम होगा. विद्यार्थी नृत्य की प्रस्तुति देंगे़ केंद्र के को-ऑर्डिनेटर डॉ हरि उरांव ने बताया कि वहीं इससे पहले पूर्व संध्या पर पांच सितंबर को दीक्षांत मंडप में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर सरना फूल पत्रिका का विमोचन होगा.
चुटिया के महादेव मंडा टांड में आज करम पूर्व संध्या कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को पद्मश्री मुकुंद नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारी पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, महुआ माजी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू होगा.
रांची वीमेंस कॉलेज में करम पर्व महोत्सव आज : रांची वीमेंस कॉलेज के विज्ञान संकाय स्थित हाॅल में करम पर्व महोत्सव तीन सितंबर को मनाया जायेगा़ यह समारोह दोपहर 12.15 बजे शुरू होगा. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि रांची विवि के कुलपति प्रो (डॉ) अजीत कुमार सिन्हा रहेंगे.
करम पूर्व संध्या समारोह को लेकर सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को आरआइटी भवन कचहरी परिसर में हुई़ अध्यक्षता साधु उरांव ने की़ पांच सितंबर को रांची विवि के दीक्षांत मंडप परिसर में करम पूर्व संध्या समारोह होगा. प्रो बिरेंद्र उरांव ने बताया कि समारोह में 30-35 जनजातीय नृत्य दल शामिल होंगे़ इस अवसर पर डॉ बंदे उरांव, सत्यनारायण लकड़ा, बिमल कच्छप, सुखराम उरांव मौजूद थे.
नगर आयुक्त शशि रंजन ने करम पूजा को लेकर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस दौरान करमा पूजा स्थल व अखड़ा के आसपास संपर्क पथों की विशेष सफाई करने को कहा गया है. इसे लेकर निगम के सभी वार्डों में सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, नगर अभियान प्रबंधक, नगर प्रबंधक,वरीय प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.