राजधानी रांची में करम गोसाई की पूजा के लिए तैयार हो रहे मंडप, जानें किन प्रमुख इलाकों में क्या है खास इंतजाम
न्यू गार्डेन सिरमटोली स्थित अखड़ा को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. देव तुल्य वृक्ष को आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित किया जा रहा है. देव पेड़ को खास हरे रंग की मेटल लाइट से प्राकृतिक विरासत का स्वरूप दिया जा रहा है.
छोटानागपुर ब्लू क्लब, करमटोली
छोटानागपुर ब्लू क्लब, करमटोली में करम महोत्सव को लेकर खास तैयारी की गयी है. मंडप को आकर्षक बनाने के लिए फूलों से साज-सज्जा की जा रही है. गेंदा और बेली फूल की माला से मंडप को सजाया जा रहा है. मड़वा डिजाइन में तैयार हो रहे मंडप में राइस और मेटल लाइट लगायी जा रही है़ कला-संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन को आमंत्रित किया गया है. सोमवार, 25 सितंबर को शाम सात बजे से करम गोसाई के आगमन व प्रतिस्थापन की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं, रात नौ बजे से पूजा व करम कथा सुनील पाहन विधि-विधान से संपन्न करायेंगे. 1000 युवतियां करम डाल लेकर पहुंचेंगी. आयोजन में अध्यक्ष चंदन वरण खलखो, उपाध्यक्ष प्रकाश किंडो, अनूप लकड़ा, जेवियर कच्छप, राजेश खलखो और महासचिव सूरज खलखो समेत अन्य जुटे नजर आये.
न्यू गार्डेन सिरमटोली
न्यू गार्डेन सिरमटोली स्थित अखड़ा को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. देव तुल्य वृक्ष को आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित किया जा रहा है. देव पेड़ को खास हरे रंग की मेटल लाइट से प्राकृतिक विरासत का स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं, सरना स्थल पर विशेष मंच और कुटीर डिजाइन में मंडप निर्माण होगा. करम देव की पूजा मनीष पाहन करायेंगे. पूजा अनुष्ठान का हिस्सा बनने सिरमटोली की 500 से अधिक युवतियां करम डाल लेकर अखड़ा पहुंचेंगी. पूजा के बाद सांस्कृतिक अनुष्ठान के लिए मंच भी तैयार हो रहा है. जहां पर्व का उल्लास गीत-संगीत के साथ कदम ताल करते हुए पूरा होगा. अखड़ा में सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. आयोजन में समिति के अध्यक्ष सुमित कच्छप, उपाध्यक्ष राहुल तिर्की, जयंत टोप्पो, प्रदीप तिर्की सहयोग कर रहे हैं.
राजा अखड़ा, चुट्टू गांव कांके
चुट्टू गांव कांके का राजा अखड़ा करम महोत्सव को लेकर तैयार है. मौजा के 12 गांव के ग्रामवासी एकजुट होकर पर्व का उल्लास मनायेंगे. करम महोत्सव को लेकर मंडप को छावन का आकार दिया जा रहा है. जहां करम गोसाई की डाल अर्पित की जायेगी. ग्राम के मुख्य पाहन राजेश पाहन और अभिभावक जगत मुंडा विधि-विधान से करम की पूजा इलाके की एक हजार से अधिक युवतियों को करायेंगे. रात नौ बजे से करम देव की पूजा और कथा पाठ स्थानीय परंपरा के साथ संपन्न होगी. पूजा अनुष्ठान के साथ लोक गीत-संगीत की बहार सजेगी.
बिरसा नगर अखड़ा
जेल रोड स्थित वीर बिरसा नगर अखड़ा का खास आकर्षण करम मंडप होगा़ सरना झंडा से सजाया जा रहा है. मंडप का ऊपरी हिस्सा सरना झंडा से छातानुमा तैयार किया गया है. इसके अलावा विद्युत सज्जा भी की जा रही है. अखड़ा के आसपास मौजूद सभी बड़े वृक्ष हरे रंग की मेटल लाइट से रोशन होंगे. सोमवार को रात नौ बजे से पाहन मोनू लकड़ा इलाके की 150 से अधिक युवतियों को करम की पूजा कराने के साथ कथा से पारिवारिक समरसता की सीख देंगे. एक घंटे के पूजा अनुष्ठान के बाद झूमर नृत्य संध्या होगी. इसमें पारंपरिक वेश-भूषा में युवा वर्ग लोक गीत-संगीत में एकजुट होकर पर्व का उल्लास मनायेंगे. वहीं, लोक कलाकार एतवा उरांव, सिट्टू लोहरा और अशोक खलखो भी प्रस्तुति देंगे.