रांची: करवा चौथ को लेकर शृंगार और कपड़े की दुकानों पर उमड़ रही भीड़, ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग जारी

करवा सेट, सजी थाली, सजी चलनी आदि को काफी पसंद किया जा रहा है. एक पूजा दुकान के संचालक ने बताया कि करवा सेट की रेंज 250-550 रुपये के बीच है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 12:19 PM

रांची : एक नवंबर को करवा चौथ है. पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं बुधवार सुबह सरगही करेंगी. दिनभर उपवास के बाद शाम को अर्घ देंगी और पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ेंगी. इसको लेकर राजधानी के बाजारों में भी खासा उल्लास दिख रहा है. महिलाएं पूजन, शृंगार सामग्री की खरीदारी कर रही हैं. कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ है. साथ ही मेहंदी और ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग की जा चुकी है.

करवा थाल की डिमांड :

बाजार में करवा थाल, चलनी, लोटा जैसी जरूरी सामग्री बिक रही हैं. मिट्टी, पीतल, चीनी का करवा खास है. इसके अलावा करवा सेट, सजी थाली, सजी चलनी आदि को काफी पसंद किया जा रहा है. एक पूजा दुकान के संचालक ने बताया कि करवा सेट की रेंज 250-550 रुपये के बीच है. वहीं मिट्टी का प्लेन करवा 20-40 रुपये, मिट्टी का सजा करवा 50-125 रुपये, पीतल का करवा 250-550 रुपये, मीना कारीगरी वाला पीतल का करवा 300-700 रुपये, चलनी 50-150 रुपये, चीनी का करवा 20-30 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. मिट्टी का करवा स्थानीय है, वहीं सजा हुआ करवा व सेट थाल दिल्ली से मंगाये गये हैं.

Also Read: करवा-चौथ की रीति में छिपा है गहन दृष्टिकोण

कपड़ों की दुकानों में जुट रही भीड़ :

करवा चौथ को लेकर कपड़ों की दुकानों में भीड़ जुट रही है. हैवी ब्लाउज, लाइट वेट लहंगा, हैवी लहंगा साड़ी, लहंगा साड़ी, लाइट वर्क साड़ी, हेवी वर्क चुनरी सेट कुर्ता पटियाला को काफी पसंद किया जा रहा है. दुकानदारों के अनुसार करवा चौथ को लेकर बाजार में कई वेराइटी वाली साड़ियां पेश की गयी हैं. हालांकि महिलाओं में डिजाइनर साड़ी का काफी क्रेज दिख रहा है. डिजाइनर ब्लाउज विथ लाइट वर्क साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. इसके अलावा सूट, हैवी व लाइट वर्क सूट पीस व सेमी स्टिच्ड सूट की बिक्री ज्यादा हो रही है.

चूड़ा या लहठी के ढेरों कलेक्शन

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं चूड़ा या लहठी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. इसको लेकर बाजार में चूड़ा और लहठी के ढेरों कलेक्शन लाये गये हैं. स्टोन व मिरर वर्क चूड़ा व लहठी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लाल, मैरुन और हल्की गुलाबी रंग का चूड़ा सबसे ज्यादा डिमांड में है, जिसकी रेंज 350 रुपये से शुरू है.

Next Article

Exit mobile version