कस्तूरबा की वार्डन ने गेट में जड़ा ताला

कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:08 AM
an image

पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड के टिकरा टोली में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी व उप प्रमुख अफसाना परवीन स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची. लेकिन उस समय माहौल गरमा गया, जब वार्डन डॉ वैशाली मिश्रा ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. तालाबंदी से स्कूल का औचक निरीक्षण नहीं हो सका. इससे नाराज जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ स्कूल के मुख्य द्वार पर गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगीं. जिप सदस्य ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार को दी. इसके बाद श्री कुमार, जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर, प्रभाग प्रभारी निशि प्रभा के साथ स्कूल पहुंचे और गेट का ताला खुलवाया. ताला खुलने के बाद जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं से वैशाली मिश्रा के संबंध में जानकारी की जुटायी. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पूर्व कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं ने वार्डन के द्वारा शोषण की शिकायत की थी, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. मामले में डॉ वैशाली मिश्रा ने कहा कि डीइओ ने छात्राओं से पूछताछ की है. छात्राओं को मुझसे कोई नाराजगी नहीं है. जिप सदस्य व उप प्रमुख मुझसे क्यों नराज हैं, यह समझ से परे है. जबकि जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विद्यालय की छात्राओं को अच्छा भोजन नहीं दिया जाता है. पढ़ रही छात्राओं को वार्डन प्रताड़ित करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version