रांची. कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सारी अड़चनें दूर कर ली गयी हैं. भू-अर्जन का कार्य भी लगभग कर लिया गया है. वहीं रैयतों को उनकी जमीन के एवज में मुआवजा का भुगतान भी कर दिया गया है. चार-छह रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है और उन्हें भी जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. बिजली पोल और तार की शिफ्टिंग के लिए सारे कार्य कर लिये गये हैं. ऐसे में अब निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस तरह टेंडर निबटारा के करीब एक साल बाद इस सड़क पर काम शुरू होने जा रहा है. इस योजना के टेंडर का निबटारा जून 2023 में किया गया था. इसका काम अल्टिमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. योजना के तहत कुल 5.3 किमी सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को एक साल के पहले पूरा भी कर लिया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने काम शुरू कराने को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर दी है. इस सड़क की योजना करीब सात साल पहले बनी थी. उस समय भी इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए विभाग आगे बढ़ा था, लेकिन जमीन नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हो सका था. ऐसे में साल भर पहले दोबारा इसका टेंडर किया गया और इस बार भू-अर्जन के बाद काम शुरू होने जा रहा है. इस सड़क के चौड़ीकरण होने से राहगीरों को बड़ा लाभ मिलेगा. फिलहाल इस सड़क पर काफी जाम लग रहा है. वहीं राहगीर संत फ्रांसिस स्कूल रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सड़क पर भी जाम लगता है. कटहल मोड़-अरगोड़ा सड़क चौड़ा होने से जाम की समस्या दूर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है