चामा में लगा कवड़ा जिउतिया जतरा मेला

जतरा खूंटा के समीप नागपुरी गीत व मांदर की थाप पर खूब थिरके खोड़हा टीमें

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:16 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी : चामा में कवड़ा जतरा स्थल पर कवड़ा जिउतिया जतरा मेला का आयोजन रविवार को किया गया. मेला शुरू होने से पूर्व गांव के जलसू पाहन ने जतरा स्थल पर जतरा खूंटा का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं मेला शुभारंभ होते ही आरा देवरखंड, चंडीस्थान, चामा कुरथी गड़हा, बोड़ोगढ़ा, भठीगारा, चमरंगा, पुतरी टोला, परसातरी, जामुन टोला, मलमांडू, रामदगा सहित आसपास के दर्जनों खोड़हा टीम नाचते गाते समारोह स्थल पहुंचे. जहां देर शाम तक खोड़हा टीमें जतरा खूंटा के समीप नागपुरी गीत व मांदर की थाप पर खूब थिरके. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर व भाजपा के सन्नी टोप्पो ने सभी खोड़हा टीमों को एक-एक नगाड़ा देकर पुरस्कृत किया. मेला में मनोरंजन के लिए आकर्षक झूला, महिलाओं के लिए शृंगार, बच्चों के लिए खिलौना व पांरपरिक मिठाइयों की दुकानें सजी थीं. जहां से लोगाें ने जमकर खरीदारी की. वहीं ईख की बिक्री भी खूब हुई. इस मौके पर मुखिया विश्वनाथ भगत, उपमुखिया सुरजदेव मुंडा, सुनीता मुंडा, अघनू उरांव, नंदु साहू, अनिल गुप्ता, सुनीता देवी, चारो उरांव, लालू उरांव, राकेश मिश्रा, वीरेंद्र उरांव, गणेश लोहरा, आमोद भगत, बुधराम उरांव, अनिल उरांव, रमेश भगत, बिष्णु उरांव, भुनेश्वर मुंडा, गोवर्धन उरांव, कालेश्वर गंझू, विक्टर कुजूर, रामदेव उरांव, अरविंद सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version