केदार पासवान बने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग के चेयरमैन, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया पत्र
Jharkhand News (रांची) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार पासवान को बड़ी जिम्मेवारी दी है. पार्टी ने केदार पासवान को झारखंड प्रदेश कांग्रेस SC मोर्चा का चेयरमैन बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे संबंधित पत्र जारी किया है.
Jharkhand News (रांची) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार पासवान को बड़ी जिम्मेवारी दी है. पार्टी ने केदार पासवान को झारखंड प्रदेश कांग्रेस SC मोर्चा का चेयरमैन बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे संबंधित पत्र जारी किया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केदार पासवान को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति माेर्चा का चेयरमैन बनाये जाने संबंधित पत्र जारी किया है. श्री पासवान को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है.
बता दें कि इन दिनों झारखंड में बोर्ड- निगम के गठन को लेकर चर्चा काफी तेज है. कांग्रेस नेता बोर्ड- निगम में पार्टी की हिस्सेदारी की चर्चा छेड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि झारखंड की हेमंत सरकार बोर्ड- निगम में कांग्रेस को अधिक तवज्जो देगी. प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे लाया जा रहा है.
Also Read: डेल्टा म्यूटेंट के बाद अब डेल्टा प्लस म्यूटेंट ने बढ़ायी चिंता, केंद्र सरकार ने झारखंड को किया आगाह, दिया ये निर्देशइसी कड़ी में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार पासवान को एससी विभाग का चेयरमैन बनाये जाने को भी देखा जा रहा है. पार्टी नेताओं का मानना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कार्यकर्ताओं ने बेहतर कार्य किये हैं. संगठन के लोग कोरोना वॉरियर्स के तौर पर शुरू से लगे हुए हैं.
Posted By : Samir Ranjan.