Khadi Mela 2022: राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का आयोजन 28 दिसंबर से आठ जनवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन 28 दिसंबर की शाम चार बजे करेंगे. पहले दिन प्रवेश नि:शुल्क है. कुल आठ सेक्शन में 320 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें खादी और सरस से जुड़े स्टॉल रहेंगे. यह जानकारी झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने दी.
सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर घूम सकेंगे
रांची में 28 दिसंबर से खादी मेला लगने जा रहा है. ये 8 जनवरी तक लगेगा. इसमें 320 स्टॉल लगेंगे. यहां न सिर्फ खादी के सामान मिलेंगे, बल्कि हेल्थ कैंप भी लगेगा. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में खादी के स्टॉल के अलावा विभिन्न प्रदेशों के फर्नीचर, क्रॉकरी और कालीन सहित कई आइटम मिलेंगे. मेला सुबह दस बजे से रात नौ बजे खुला रहेगा.
खादी मेला में दूसरे दिन से लगेगा प्रवेश शुल्क 10 रुपये
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से जानकारी दी गयी कि रांची में आयोजित खादी मेले में दूसरे दिन से प्रवेश शुल्क 10 रुपये लगेगा. 100 से अधिक स्टॉल पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
महात्मा गांधी को समर्पित होगा खादी महोत्सव
खादी मेला में सिर्फ स्टॉल पर खरीदारी ही नहीं कर सकेंगे, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच भी करा सकेंगे. विभिन्न बैंकों से लेकर यूआईडीएआई का भी स्टॉल रहेगा. कुल छह हैंगर में दो जर्मन हैंगर हैं. ये खादी महोत्सव महात्मा गांधी को समर्पित रहेगा. मुख्य स्टेज का नाम बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से राहत, फिर बढ़ेगी कनकनी