21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khadi Mela 2023 : सुनो द्रौपदी थीम पर रांची के खादी मेले में नुक्कड़ नाटक, 4 जनवरी को होगा खादी फैशन शो

खादी मेले में JFTA द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. नुक्कड़ नाटक सुनो द्रौपदी की थीम पर आधारित था. सुनो द्रौपदी की थीम के माध्यम से कलाकारों ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया. दीपक श्रेष्ठ ने हिंदी गानों से लोगों को झूमाया. दिनेश करमाली ने संथाली से झारखंड की संस्कृति से रूबरू कराया.

Khadi Mela 2023: रांची के मोरहाबादी मैदान में खादी मेले का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अच्छी बिक्री से कारीगरों में भी उत्साह है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को सुनो द्रौपदी थीम पर नुक्कड़ नाटक किया गया. इसके जरिए कलाकारों ने महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की. 4 जनवरी को खादी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. मॉडल खादी के परिधानों को नए अंदाज में पेश करेंगे.

खादी मेले में अच्छी बिक्री से कारीगरों में उत्साह

खादी और सरस के उत्पादों को लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से आये बुनकर, कारीगर, हस्तशिल्पकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्टॉल धारकों का कहना है कोरोना संक्रमण के बाद आर्थिक रूप से सबल बनने में ये खादी मेला मददगार साबित होगा. लोग रोजाना काफी भारी संख्या में आ रहे हैं. इससे बिक्री अच्छी हो रही है.

सुनो द्रौपदी थीम पर JFTA द्वारा नुक्कड़ नाटक

खादी मेले में JFTA द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. नुक्कड़ नाटक सुनो द्रौपदी की थीम पर आधारित था. सुनो द्रौपदी की थीम के माध्यम से कलाकारों ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया.

Also Read: शीतलहरी को लेकर झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद, आदेश जारी

रोजाना हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

दीपक श्रेष्ठ ने हिंदी गानों से लोगों को झूमाया. दिनेश करमाली ने संथाली से झारखंड की संस्कृति से रूबरू कराया. प्रवीण कुमार दीक्षित ने नृत्य नाटिका के द्वारा लोगों का दिल जीता. सूचांद महतो के द्वारा शानदार पाइका नृत्य पेश किया गया. खादी बोर्ड की तरफ से रविंद्र सोनी ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों को हंसने पर विवश किया.

Also Read: सांसद खेल महोत्सव: 17 फरवरी से रांची के खेलगांव में होगा आयोजन, 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन, बोले MP संजय सेठ

4 जनवरी को खादी फैशन शो

4 जनवरी शाम 7 बजे खादी बोर्ड का in-house फैशन शो होगा. 30 मॉडल खादी के परिधानों को नए अंदाज़ में पेश करेंगे.

Also Read: Khadi Mela 2022: रांची के मोरहाबादी में कब से लग रहा खादी मेला, लगेंगे 320 स्टॉल, किस दिन है फ्री एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें