13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khadi Mela Ranchi 2024: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने खादी मेले का किया उद्घाटन, रांची में लगे हैं 500 से अधिक स्टॉल

Khadi Mela Ranchi 2024: रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. छह जनवरी तक मेला लगेगा. यहां 500 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Khadi Mela Ranchi 2024: रांची-झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को गांव तक ले जाने का सार्थक प्रयास है. खादी से जुड़कर बुनकरों और कारीगरों को बाजार मिला है, जहां उनकी प्रतिभा की उचित कीमत मिल रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह मेला सभी की उम्मीदों पर खरा उतरे. ग्रामीण विकास मंत्री शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं.

खादी से रुकेगा पलायन-उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव


झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच से राज्य उन्नति की पथ पर आगे बढ़ रहा है. खादी को काफी आगे लेकर जाना है. इसलिए खादी से जुड़े बुनकरों की समस्याओं पर ध्यान देना है. उन्हें प्रशिक्षित करना है, ताकि पलायन रोका जा सके और झारखंड आगे बढ़े. विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करना है. खादी से जुड़कर गांव में रहने वाले लोगों की आर्थिक उन्नति संभव है.

छह जनवरी तक चलेगा खादी मेला

उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि रांची में 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलने वाले इस खादी मेले का मुख्य उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि इस बार 500 से ज्यादा स्टाल लगे हैं. कला और संस्कृति विभाग की ओर से हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बार मेले में स्टॉल के नाम पेड़ों के नाम पर रखे गए हैं. खादी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न सरकारी, पीएमईजीपी, सरस एवं गैर सरकारी संस्थाओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं. मेले में चलंत शौचालय और चलंत एटीएम की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग के सीईओ हिमांशु मोहन, झारक्राफ्ट की एमडी कीर्ति सहित अन्य गणमान्य मंच पर उपस्थित थे.

Also Read: Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रंगारंग आगाज, शानदार गीत-नृत्य से छात्रों ने मोहा मन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें