ranchi news : खादी सरस महोत्सव में हर दिन खरीदारी का उल्लास, 14वें दिन 15 हजार टिकट बिके

खादी एवं सरस महोत्सव के 14वें दिन गुरुवार को लगभग 15000 टिकट बिके. करीब 20,000 लोगों ने मेले का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:28 AM

रांची. खादी एवं सरस महोत्सव के 14वें दिन गुरुवार को लगभग 15000 टिकट बिके. करीब 20,000 लोगों ने मेले का भ्रमण किया. यहां सूती, रेशमी, ऊनी बंडी, कुर्ता, पजामा, ड्रेस मेटेरियल, टोपी, मफलर, शॉल, ऊनी सलवार-कुर्ती, रेशमी बंडी, रेशमी साड़ी, डिजिटल प्रिंटेड साड़ी, सोहराई प्रिंटेड साड़ी, म्यूरल साड़ी, सेल्फ विविंग और मधुबनी प्रिंटेड साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां स्टॉल में गर्म कपड़ों के साथ गर्म चादर और शॉल भी उपलब्ध हैं. सिंहभूम खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान, निमडीह, चाईबासा, विकास भारती विशुनपुर, गुमला, बंगाल के वीरभूम की खादी एवं उत्तरप्रदेश के जय मां विंध्यवासिनी महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल पर भी भीड़ दिखी.

कलाकारों ने नृत्य और गीत पेश किये

खादी महोत्सव में विश्वदेव महतो एवं दल ने नटुवा नृत्य और जैनब जुबिन और दल ने हिंदी गायन प्रस्तुत किया. बच्चों के बीच बैलून फोड़ो और सोलो डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें पांच से नौ आयु वर्ग में आशी प्रथम, साक्षी द्वितीय, स्वेच्छा दता तृतीय रहे. वहीं ग्रुप बी के 10-14 आयु वर्ग में आद्या प्रथम, लावण्या द्वितीय, जशित रंजन तृतीय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version