Ranchi News: खगेंद्र ठाकुर माकपा के बौद्धिक विरासत : अजय

Ranchi News : भाकपा राज्य कार्यालय सभागार में डॉ खगेंद्र ठाकुर की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:26 PM

रांची. भाकपा राज्य कार्यालय सभागार में डॉ खगेंद्र ठाकुर की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. मौके पर पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए बौद्धिक विरासत को याद किया. मौके पर कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ खगेंद्र ठाकुर ने अपने जीवनकाल में कई पुस्तकें लिखीं, जो देश में व्याप्त सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों को दशार्ता है.

खगेंद्र ने निभायी अहम भूमिका

अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्री ठाकुर ने अपने जीवन काल में कई पत्र, पत्रिकाओं और अखबारों में संपादकीय की भूमिका निभायी और कई नये लेखकों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनके जाने से साहित्य जगत में तो खालीपन हुआ ही, साथ ही साथ कम्युनिस्ट आंदोलन को भारी नुकसान उठाना पड़ा. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मनोज श्यामल, श्रमिक पत्रकार संघ के सुनील सिंह, मनोज, अमरेश, संजीत, ओबीसी मोर्चा के नागेंद्र चौधरी और राहुल वर्मा बाटुल सहित कई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version