डीएसपी ने केडीएच और चूरी कांटा के पास की छापेमारी

खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने सोमवार को केडीएच और चूरी कांटा घर का निरीक्षण किया. सुबह अचानक कांटा घर पर पुलिस को पहुंचते देख व्यवसायी कांटा घर के नजदीक जुट गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 5:58 PM
an image

प्रतिनिधि, डकरा

खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने सोमवार को केडीएच और चूरी कांटा घर का निरीक्षण किया. सुबह अचानक कांटा घर पर पुलिस को पहुंचते देख व्यवसायी कांटा घर के नजदीक जुट गए. वहीं कुछ लोग वहां से तुरंत फरार हो गए. डीएसपी ने कांटाघर में काम करने वाले कर्मियों से बात की. आसपास खड़े लोगों से रहने का कारण पूछा. डीएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि कांटा घर के आसपास असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. इसी उद्देश्य से छापेमारी की गयी. आज स्थिति सामान्य पाया गया है. इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से करने का निर्णय लिया गया है.

धमकी के बाद कोयला उठाव बंद किया :

दोनों कांटा घर से काम करने वाले कुछ कोयला लिफ्टरों को एक नक्सली संगठन के नाम पर फोन कर काम बंद करने की चेतावनी दी गयी. इस धमकी के बाद नया डीओ का कोयला उठाव बंद कर दिया गया. इसका वैलिडिटी 21 नवंबर तक है. आज सिर्फ उसी का कोयला उठाया गया है. इस बारे में कोई भी कुछ खुलकर नहीं बता रहा है. चर्चा है कि इस धमकी के बाद कांटा घर के आसपास उत्पन्न दहशत के आलोक में डीएसपी ने छापेमारी की.

सीसीएल को कुछ खबर नहीं :

इस संबंध में एनके एरिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुझे डीएसपी की ओर से की गयी छापेमारी की सूचना नहीं है. कोयला लिफ्टरों ने बताया कि हमलोगों को नियमित रूप से वाट्सएप काॅलिंग कर धमकी दी जा रही है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है. हमलोग अपने जान पर खेलकर काम करने को मजबूर हैं. वैसे आज डीएसपी की छापेमारी से ऐसे पीड़ित व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर एक उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version