13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के नारों से गूंजा खलारी

खलारी प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया

खलारी

खलारी प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. रामनवमी के अवसर पर पूरा क्षेत्र राममय हो गया. बाजार, चौक-चौराहे रामनामी और भगवा पताकों से पटा हुआ है. मुहल्लों से अखाड़ों के लोग जय श्रीराम का उदघोष करते रामनवमी झंडा लिये मुख्य अखाड़े में पहुंचे. श्रीजानकी रमण मंदिर के सामने मुख्य अखाड़ा बनाया गया. लोगों की आस्था और उत्साह देखते बन रहा था. अखाड़ों के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार आदि खेल का करतब दिखाये. इधर पहाड़ी मंदिर खलारी में बजरंगबली की पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. पुलिस उप अधीक्षक रामनारायण चौधरी पूरे खलारी पुलिस अनुमंडल पर नजर रखे हुए थे. अंचल अधिकारी खलारी प्रणव अम्बष्ट, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार व खलारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर कार्यक्रमों का जायजा लेते रहे. कनीय पुलिस पदाधिकारियों को सशस्त्र जवानों के साथ कार्यक्रम स्थलों पर स्टैटिक रूप से तैनात किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें