Train News Today: खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी
रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. बताया गया है कि ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी. आद्रा से खड़गपुर के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन का आद्रा से हटिया के बीच 18035 आद्रा-हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन होगा.
झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के बीच चलने वाली खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को 26 फरवरी 2023 को रद्द कर दिया गया है. साथ ही रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
बांकुड़ा एवं जंगलमहल भादुतला स्टेशन पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आद्रा मंडल के बांकुड़ा एवं जंगलमहल भादुतला स्टेशन पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. बताया गया है कि ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2023 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. आद्रा से खड़गपुर के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. इस ट्रेन का आद्रा आगमन के पश्चात आद्रा से हटिया के बीच ट्रेन संख्या 18035 आद्रा-हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन होगा.
Also Read: महा रेल रोको आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन सेवा ठप, संबलपुर-वाराणसी एक्स रद्द, ट्रेनें जहां-तहां रुकीं
बदले मार्ग से चलेगी रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 26 फरवरी 2023 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, महुदा, भोजुडीह, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर चलेगी.
प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण
-
18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी 2023 को रद्द.
ट्रेन का आंशिक समापन
-
18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 26 फरवरी को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. आद्रा से खड़गपुर के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. आद्रा आगमन के बाद यह ट्रेन आद्रा से हटिया के बीच ट्रेन संख्या 18035 आद्रा-हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी.
ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
-
18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी को कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, महुदा, भोजुडीह, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर मार्ग से नहीं चलेगी. यह ट्रेन कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर के रास्ते जायेगी.