खरसावां : मतदान के लिये बने 1705 बूथ
खूंटी लोस सीट पर मतदान आज, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
खरसावां खूंटी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान होगा. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों में भेज दिया गया है. खूंटी लोस क्षेत्र में इस बार 1705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. खरसावां विस क्षेत्र में कुल 282 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. खूंटी लोस क्षेत्र में 1970 गांव : छह विस क्षेत्र खरसावां, तमाड़, खूंटी, सिमडेगा, तोरपा व कोलेबिरा में फैले खूंटी लोस क्षेत्र में 25 प्रखंड, 266 पंचायत व 1970 गांव आते हैं. पूरे लोस क्षेत्र में सबसे अधिक बूथ तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम बूथ तोरपा विधानसभा क्षेत्र में है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 1705 बूथ बनाये गये हैं. इसमें खरसावां विधानसभा में 282, खूंटी में 297, तमाड़ में 303, तोरपा में 252, कोलेबिरा में 270 व सिमडेगा में 301 बूथ बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है