13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियानी जोहार यात्रा को लेकर CM हेमंत जमशेदपुर में करेंगे रोड शो और सभा, 30 को सरायकेला में

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. 31 को ही जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन हो सकता है. बिष्टुपुर में कार्यक्रम के बाद शहीद निर्मल महतो की समाधि पर जायेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी को सरायकेला में और 31 को जमशेदपुर में खतियानी जोहार यात्रा को लेकर रोड शो और सभा करेंगे. 30 की सभा सरायकेला स्टेडियम में जबकि 31 की सभा बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होगी. सरायकेला में 30 को कार्यक्रम करने के बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 31 की सुबह बिष्टुपुर परिसदन में प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इसके बाद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रोड शो करेंगे. दिन के दो बजे से बिष्टुपुर गोपाल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. 31 को ही जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन हो सकता है. बिष्टुपुर में कार्यक्रम के बाद शहीद निर्मल महतो की समाधि पर जायेंगे. फिर सड़क मार्ग से डोबो पुल होते हुए रांची रवाना होंगे. विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि यात्रा को लेकर 18 जनवरी को बैठक बुलायी गयी है.

आपको बता दें कि खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. झारखंड के कोडरमा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम, 31 जनवरी को सरायकेला-खरसावां एवं 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यक्रम होगा.

गढ़वा से हुई थी शुरूआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा की शुरूआत गढ़वा से की थी. इसके बाद पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा, देवघर में उन्होंने यात्रा की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों में कई विभागों का अचौक निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें