खेल गांव थाना प्रभारी ने की मदद
लॉकडाउन में रांची पुलिस जरूरतमंद लोगों को भोजन व दवा उपलब्ध करा कर उनकी मुश्किलें आसान कर रही है.
रांची : लॉकडाउन में रांची पुलिस जरूरतमंद लोगों को भोजन व दवा उपलब्ध करा कर उनकी मुश्किलें आसान कर रही है. खेलगांव थाना प्रभारी ने लालगंज महुआटोली निवासी महिला मंगरी तिर्की के छह सदस्यीय परिवार तथा खटंगा निवासी ऑटो चालक बबलू चंद्रा के परिवार को भोजन उपलब्ध कराया. इन लोगों ने 100 डायल पर आप बीती बतायी थी. बाद में थाना के कर्मी ने कांके सीओ के पास से लाकर दोनों परिवारों को चावल व गुड़-चुड़ा उपलब्ध करा दिया. इतना ही नहीं मानसिक रोगी भरत प्रसाद के लिए देवघर दवा भिजवाया. खेलगांव कॉम्प्लेक्स निवासी संजय दुबे ने अपने भाई के लिए दवा भिजवाने की गुहार लगायी थी.