16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलो झारखंड प्रतियोगिता 20 जून से, तैयारी जोरों पर

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. अंडर 11-14 और 17-19 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल स्पर्द्धाएं आयोजित की जा रही हैं. सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, आदर्श विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय सहित सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. 20 जून से विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हो जायेगा. विद्यालय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रखंड और जिला स्तर के बाद राज्यस्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

इस वर्ष स्केटिंग प्रतियोगिता भी होगी आयोजित : इस वर्ष 11 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जिला और राज्यस्तर पर बैंड प्रतियोगिता भी होगी. इन प्रतियोगिताओ में 47,508 खिलाड़ी शामिल होंगे.

प्रमाण पत्रों में त्रुटि पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

प्रतियोगिताओं के आयु वर्ग 14-17-19 वर्ष के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के आयु प्रमाण पत्रों की विस्तृत जांच की जायेगी. प्रमाण पत्रों में त्रुटि पाये जाने पर संबंधित खिलाड़ी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अभिभावक की सहमति को आधार बनाकर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं

खेलो झारखंड में अंडर 14-17-19 वर्ष आयु वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए एथलेटिक्स, आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, योगा, चेस, कराटे, ताइक्वांडो, जुडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, मलखंब, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, स्विमिंग, बास्केटबॉल, शूटिंग, स्केटिंग, स्क्वाश, टेबल टेनिस, टेनिस, नेटबॉल, फेंसिंग, रेसलिंग (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया जोयगा. अंडर 17-19 वर्ष बालक व बालिका वर्ग के लिए क्रिकेट, रेसलिंग, वुशु, गटका व वेटलिफ्टिंग का आयोजन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें