11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची:खेलगांव में ‘खेलो झारखंड’ संपन्न, राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे दो हजार से अधिक खिलाड़ी

खेलो झारखंड कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा सचिव के रवि कुमार एवं राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष झारखंड की टीम राष्ट्रीय स्कूली खेल में अब तक तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में रांची के खेलगांव स्थित वीर बुधु भगत स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई. खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के समापन में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड तैराकी संघ के अध्यक्ष बरखा सिन्हा, महासचिव उपेंद्र तिवारी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र कुमार तिवारी ने विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन मो जावेद अंसारी ने किया. खेलो झारखंड कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा सचिव के रवि कुमार एवं राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष झारखंड की टीम राष्ट्रीय स्कूली खेल में अब तक तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही पदक तालिका में भी अपना स्थान ऊपर रखने में कामयाब होगी.

राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 में भाग लेंगे दो हजार से अधिक खिलाड़ी

तैराकी प्रतियोगिता के समापन के साथ ही खेलो झारखंड 2023-24 भी संपन्न हुआ. खेलो झारखंड कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय स्तर पर जहां 35,000 स्कूलों ने भाग लिया, वहीं राज्य के सभी प्रमंडलों में 40 लाख से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के बाद जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से लगभग 15,000 बच्चों ने राज्य स्तर पर 29 विभिन्न खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग में भाग लिया. कबड्डी, खो-खो, एथेलेटिक्स जैसे खेलों में दो हजार से अधिक बच्चों ने राज्य स्तर पर भाग लिया.

Also Read: VIDEO: पीएम मोदी रांची में 14 नवंबर की शाम को करेंगे रोड शो, 15 नवंबर को जनजातीय समुदाय को देंगे सौगात

21 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर

सभी वर्गों में चयनित बच्चों के लिए 21 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. विदिशा में आयोजित कुश्ती के अंडर 14 एवं 17 फ्री स्टाइल में दो रजत पदक राज्य के खिलाडियों ने अपने नाम किया है वहीं श्रीनगर में आयोजित अंडर 19 बालक फुटबॉल में लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीत कर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया, जहां पेनाल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा. अंडर 14 राज्य जूडो टीम जम्मू में 15 से 19 नवंबर तक आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए रामगढ़ कैंट से 12 नंबर को रवाना होगी. त्रिपुरा में होने वाले अंडर 17 योगासन के लिए जेसीईआरसी कैंपस में कैंप चल रहा है. टीम 19 नवंबर को रवाना होगी.

Also Read: नौ बार लोकसभा सांसद व मजदूरों के प्रिय नेता रहे कॉमरेड बासुदेव आचार्य का निधन, झारखंड सीपीआईएम ने जताया शोक

प्रशिक्षण शिविर के लिए पत्र जारी

राज्य शिक्षा परियोजना ने विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की तिथि घोषित की है. इसमें 14 नवंबर से खो-खो, 20 नवंबर से टेनिस और बैडमिंटन, 22 नवंबर से एथेलेटिक्स एवं 01 दिसंबर से वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शिविर होना है. अन्य खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर एस जी एफ आई द्वारा नेशनल तिथि की पुष्टि करने के बाद आयोजित की जाएगी.

Also Read: PHOTOS: दीपावली पर देखिए पलामू की खूबसूरती, मिट्टी के दीये व रंगबिरंगी लाइट्स से देखते बन रहा नजारा

राष्ट्रीय स्कूली खेल में झारखंड की टीम करेगी बेहतर प्रदर्शन

खेलो झारखंड कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा सचिव के रवि कुमार एवं राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग एवं विभाग के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस वर्ष झारखंड की टीम राष्ट्रीय स्कूली खेल में अब तक तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही पदक तालिका में भी अपना स्थान ऊपर रखने में कामयाब होगी.

Also Read: Happy Diwali: झारखंड के CM हेमंत सोरेन, पूर्व CM रघुवर दास व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें