रांची : पुलिस से बचने के लिये शराब माफिया खेतों के बीच फसल की निगरानी के लिये बनाये गये झोपड़ीनुमा घर में अवैध तरीके से शराब तैयार कर रहे हैं. इस बात का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी ने टीम के साथ छोटा घाघरा में सब्जी के खेत में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को आता देख कारोबारी वहां से भाग निकले थे. तलाशी के दौरान पुलिस ने टंकी में रखे गये 150 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया. इसके साथ भट्ठी को भी तोड़ दिया. पुलिस ने छोटा घाघरा में नदी किनारे भी छापेमारी की. वहां 50 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया. जावा महुआ टंकी में भरकर जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गये थे. पुलिस ने हेतु में भी छापेमारी कर पांच क्विंटल जावा महुआ नष्ट और भट्ठी को तोड़ दिया.
खेत में बना रहे थे शराब, छापेमारी कर किया नष्ट
पुलिस से बचने के लिये शराब माफिया खेतों के बीच फसल की निगरानी के लिये बनाये गये झोपड़ीनुमा घर में अवैध तरीके से शराब तैयार कर रहे हैं. इस बात का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी ने टीम के साथ छोटा घाघरा में सब्जी के खेत में छापेमारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement