ranchi news : सोहराई जतरा में कई गांवों के खोड़हा हुए शामिल

इटकी रोड बजरा-बरियातू में आयोजित सोहराई जतरा महोत्सव 2024 में दर्जन भर से अधिक गांवों के खोड़हा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:33 AM
an image

देर रात तक चला नृत्य-गीत का कार्यक्रम

रांची. इटकी रोड बजरा-बरियातू में आयोजित सोहराई जतरा महोत्सव 2024 में दर्जन भर से अधिक गांवों के खोड़हा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. नृत्य व गीत पेश किया. इससे पूर्व सुबह अखरा में पाहन ने परंपरागत तरीके से पूजा करायी. उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जतरा में कई गांवों के महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में शामिल हुए. बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. जतरा में सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, संगीता तिर्की, भरत कांशी मुख्य रूप से उपस्थित थे. आयोजन को लेकर जतरा समिति के अध्यक्ष लाखो भगत, संरक्षक जागरण मुंडा, चुटू उरांव, वारिस हेमरोम, नरेश उरांव, खुदू मुंडा, मनोज तिर्की, अजय मुंडा, गायत्री उरांव, मुनी मुंडा, सीता मुंडा, लालू तिर्की, अमित भगत सक्रिय रहे.

मेला भी लगा : जतरा के अवसर पर पूरे इलाके को सजाया गया था. लाइटिंग की गयी थी. वहीं तोरणद्वार भी लगाये गये थे. मेला भी लगा. जिसमें बड़ी संख्या में स्टॉल लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version