खूंटी. कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार की शाम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से स्थानीय भगत सिंह चौक के पास एक दीया शहीद के नाम कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं शहीदों के नाम पर दीये जलाये गये. चेंबर के पदाधिकारियों ने भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाये. अध्यक्ष प्रियंक भगत ने कहा कि आज ही के दिन कारगिल में देश के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. मौके पर सचिव मुकेश जायसवाल, सह-सचिव परमानंद कश्यप, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, कार्यकारी सदस्य विश्वजीत देवघरिया, दीपक सिंह, दिलीप कर, शशांक कुमार, राजकुमार जयसवाल, दिलीप कर, अनूप साहू, रोहित जैन, संतोष साहू, राजेश, दिलीप साह, प्रशांत भगत, रवींद्र कुमार, अमितेश भगत, राजकुमार गुप्ता, सुयेश जायसवाल, सुनील साह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है