crime news : चुटिया से अपहृत बच्ची मिली, युवक ने खुद पहुंचाया घर
स्थानीय लोगों ने बच्ची को ले जानेवाले युवक को चुटिया थाना की पुलिस सौंपा
वरीय संवाददाता, रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड से बुधवार को अपहृत चार वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने घर पहुंच गयी है. गुरुवार को अपहरणकर्ता खुद नाबालिग सावित्री को लेकर उसके घर के पास पहुंचा. जब बच्ची पर लोगों की नजर पड़ी, तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोग युवक को पीटने के प्रयास में थे. सतीश पांडेय सहित अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक को पीटने से बचाया गया. इसके बाद युवक से स्थानीय लोगों से पूछताछ की. युवक ने कहा कि उसकी मंशा बच्ची का अपहरण करने की नहीं थी. बच्ची रास्ते में रो रही थी. तब उसने बच्ची से उसका नाम और पता पूछा. लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रही थी. इस वजह से वह बच्ची को अपने साथ घर ले गया था. युवक का नाम राजा रवानी है. वह सिल्ली का रहने वाला है. युवक के साथ उसकी मां भी आयी थी. युवक से मामले की जानकारी लेने के बाद लोगों ने उसे चुटिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि नाबालिग के अपहरण को लेकर उसके पिता शंभु साव (30 वर्ष) ने चुटिया थाना में बुधवार को केस दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह मूल रूप से गया जिला के प्रतापपुर के रहनेवाले हैं. वर्तमान में वह पावर हाउस साईं कॉलोनी स्थित सतीश पांडेय के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे हैं. वह बुधवार को दिन के करीब 12 बजे सामान लाने दुकान गये थे. इसी दौरान उनकी बेटी भी खोजते हुए उनके पीछे चली आयी. लेकिन वह बेटी को देख नहीं सके. काफी खोजबीन के बावजूद जब उन्हें बेटी नहीं मिली, तब उन्होंने प्रशासन के सहयोग से सीसीटीवी को चेक किया. तब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उनकी बेटी को एक युवक उठाकर ले जा रहा है. सीसीटीवी जांच के दौरान नाबालिग का अंतिम लोकेशन रांची रेलवे स्टेशन आया था. इसके बाद चुटिया पुलिस आरपीएफ के सहयोग से बच्ची को तलाश रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Ranchi Hindi News : यहां रांची से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर