Ranchi News : बुजुर्ग का अपहरण कर एटीएम व यूपीआइ के जरिये निकाले 1.75 लाख रुपये
अपहरण करने के बाद बुजुर्ग काे पलामू के एक होटल में रखा गया, फिर रांची लाकर छोड़ा
रांची. सेवानिवृत्त बुजुर्ग के साथ मारपीट कर 16 दिसंबर को उनका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उन्हें पलामू के एक होटल में रखा गया. बाद में अपहरण करनेवालों ने रांची के हिनू चौक पर 17 दिसंबर को उन्हें बाइक से छोड़ दिया गया. घटना के तीन-चार दिनों बाद उन्होंने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में नामकुम थाना क्षेत्र के कुटियातू निवासी पीड़ित लहरू महतो ने कहा है कि 16 दिसंबर की शाम को वे पुलिस मुख्यालय से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एयरपोर्ट ग्राउंड के निकट पांच लड़कों ने मुझे रोका. फिर बाइक में बैठाकर पोखरटोली के रास्ते में ले जाकर पुटुस की झाड़ियों के बीच बहुत मारपीट की. इससे कुछ देर तक मैं अचेत रहा. फिर उनलोगों ने मुझे जबरन शराब पिलायी. इसके कारण मैं उस समय होश में नहीं था. उनलोगों ने मेरा एटीएम कार्ड व गुगल-पे का पासवर्ड भी ले लिया. इसके बाद फिर मारपीट की. इसके बाद सफेद कलर की होंडा सिटी कार मंगाकर मुझे रांची के विभिन्न जगहों पर घुमाते हुए तीन लड़के पलामू ले गये. उनका नाम अविनाश सिंह, भूषण व संजय था. पलामू ले जाने के दौरान भी जबरन मुझे फिर से उनलोगों ने शराब पिलायी और खाना भी दिया. रात में मुझे होटल में ठहराया. अगले दिन 17 दिसंबर को शाम पांच बजे होटल से निकालकर रांची के लिए रवाना हुआ. फिर रात साढ़े 11 बजे रांची के हिनू चौक में बाइक से छोड़ा. साथ ही मेरा मोबाइल जिसमें टूटा हुआ सिम मौजूद था और पर्स भी लौटाया. लेकिन उसमें एटीएम कार्ड मौजूद नहीं था. इसके बाद दूसरे के मोबाइल से फोन घर घर लौटे. बाद में बैंक जाकर जांच करने पर पता चला कि अकाउंट से आरोपियों ने 1.75 लाख 937 लाख रुपये निकाल लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है