Ranchi News : तीन लोगों का अपहरण कर 1.60 लाख फिरौती वसूली, एक आरोपी गिरफ्तार

अपहृतों में दो बिहार के व एक धनबाद का

By SHRAWAN KUMAR | March 14, 2025 12:00 PM
an image

वरीय संवाददाता, रांची. राजधानी रांची में बिहार और धनबाद के तीन लोगों का अपहरण व मारपीट कर इनके परिवार से फिरौती के रूप में 1.60 लाख रुपये वसूली का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने यह पैसा विभिन्न एकाउंट में ऑनलाइन मंगाया था. अपहृतों में मधेपुरा के जोगना निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार, कटिहार निवासी निखिल और धनबाद निवासी पप्पू सिंह का नाम शामिल हैं. तीनों को चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल दी सेबेस्टियन पैलेस में बंधक बनाकर रखा गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों बंधकों को मुक्त कराया व एक आरोपी धनबाद निवासी घनश्याम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी होटल की दीवार फांदकर भाग निकले. गिरफ्तार घनश्याम चौधरी ने पूछताछ में बंधक बनाकर फिरौती वसूलने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अपहृत राकेश कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने चुटिया थाना में पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण, मारपीट व फिरौती वसूलने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस सुनीता देवी के अनुसार उसके पति राकेश कुमार एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. वह आठ मार्च को बिहार से रांची काम के सिलसिले में आये थे. 11 मार्च को उन्होंने अपने मोबाइल से फोन कर कहा कि उन्हें अगवा कर बंधक बना लिया गया है. अपहर्ता छह लाख की डिमांड कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अगर मुझे जिंदा देखना चाहती हो, तो किसी तरह छह लाख का जुगाड़ करो. सुनीता देवी के अनुसार उसने घटना की जानकारी रिश्तेदारों को दी. काफी प्रयास के बाद एक लाख रुपये का जुगाड़ कर पति के फोन पे पर भेजा. पैसा भेजने के बाद अपहर्ताओं ने उन्हें छोड़ देने की बात कही थी, लेकिन नहीं छोड़ा. रात भर उनके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद वह बिहार से 12 मार्च को रांची के लिए निकली. इस दौरान भी पैसे को लेकर कई बार फोन आया. मारपीट के कारण पति के चीखने-चिल्लाने की भी आवाज सुनी. जब पति से अपहर्ताओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने घटना में शामिल लोगों का नाम प्रकाश मिश्रा, घनश्याम चौधरी, ध्रुव कुमार, रणवीर कुमार सिंह और अमित कुमार राठौर के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के बारे में बताया. यह भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने दो अन्य अपहृतों के परिजनों से भी 60 हजार वसूला है. उक्त दोनों उनके मित्र हैं. रांची आने पर वही दोनों उन्हें लेकर होटल पहुंचे थे. कहा था कि प्रकाश मिश्रा को लोन चाहिए. इसी को लेकर होटल में बातचीत करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version