16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के मामले में अपहरण का केस दर्ज

एसएसपी ने दोनों लड़कियों की तलाश के लिए किया एसआइटी का गठन

रांची़ हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट रोड निवासी 20 वर्षीय रहनुमा परवीन और 18 वर्षीय अमरीना परवीन (दोनों सगी बहनें) के अपहरण को लेकर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. केस दोनों लड़कियों के चाचा की शिकायत पर दर्ज हुआ है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दोनों लड़कियों की तलाश के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी के अलावा हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआइटी, पंडरा, पुंदाग, एससी-एसटी, खरसीदाग ओपी और खेलगांव ओपी प्रभारी को शामिल किया है. एसआइटी की टीम ने मंगल टावर जाकर आधार सेवा केंद्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में अंतिम बार दोनों बहनों को वहां देखा गया, लेकिन वहां से फिर दोनों कहां गयी, इसके बारे में सीसीटीवी से कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं तकनीकी शाखा की मदद से युवती के मोबाइल नंबर का अंतिम लोकेशन ओरमांझी मिला था. इस इलाके में भी छापेमारी के बाद दोनों युवती के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. एसआइटी ने दोनों युवक के परिजनों से भी घटना की जानकारी ली है. अपहृत युवती के चाचा ने पुलिस को बताया है कि दोनों बहनें शनिवार को दिन के 12.30 बजे अपने घर से मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दिन के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने हमलोगों से मोबाइल और पर्स छीन लिया है. हमलोगों को जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया. मामले में कोतवाली डीएसपी ने कहा कि दोनों बहनों को तलाशने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. विभिन्न स्थानों पर पुलिस की टीम लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें